Search
Close this search box.

शास्त्री सीमा बल के जवानों ने 15 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को क्या गिरफ्तार

न्यूज4बिहार/मोहम्मद चांद:19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज ने 15 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट,19वीं वाहिनी स.सी.ब. ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर “डी” समवाय नवदुवा सशस्त्र सीमा बल के जवानों एवं आबकारी बिभाग के द्वारा विशेष गश्त के दौरान तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110 से लगभग 200 मी. (भारत की ओर) समय लगभग 1940 बजे एक तस्कर को 15 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जो इस शराब के खेप को नेपाल से भारत की तरफ अवैध रूप से ला रहा था| पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम बुधलाल मरांडी,उम्र- (28 वर्ष), पिता- बाबूलाल मरांडी, निवासी ग्राम-भैनस्लोती, थाना-कुर्लिकोट,जिला– किशनगंज बिहार) बताया। शराब तस्करी का संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को प्राप्त 15 लीटर शराब के साथ आबकारी बिभाग गलगलिया थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।

Leave a Comment