पटना/संवाददाता। आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा- सीतामढ़ी के रास्ते यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।