न्यूज डेस्क : राजस्थान में विधानसभा चुनावों को अब कुछ ही महीने बाकी है। लिहाजा जनता के दिल में जगह बनाने के लिए नेता एड़ी-चोटी का जोर लगाने में जुट गए हैं. चुनाव जीतने के लिए नेताओं को क्या-क्या करना पड़ता है, इसकी बानगी दौसा जिले से सामने आई है। दरअसल, यहां महुआ सीट से वर्तमान विधायक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. राजस्थान के महुआ सीट से विधायक ओम प्रकाश हुड़ला यूं तो हमेशा चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन गांधी जयंती की शाम उन्होंने ऐसा कुछ किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा है।
दरअसल, विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का एक वीडियो सामने आया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इसमें विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं के जूते की पॉलिश करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए महुआ पुलिस थाने के सामने टेंट लगाया गया, बाकायदा बैनर भी लगाया गया और उसके बाद विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का मोची अवतार देखने को मिला। बता दें कि, इससे पहले भी विधायक ओम प्रकाश हुड़ला इसी तरह अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बूट पॉलिश कर चुके हैं। साथ ही विधायक माली की दुकान पर सब्जी बेचने, किसान की फसल काटने सहित और भी काम कर चुके हैं।