न्यूज4बिहार/भागलपुर:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जीवन जागृति समिति के महिला सदस्यों द्वारा देश के वीर जवानों अर्थात हमारे सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा गया आपको बता दें कि जीवन जागृति सोसाइटी जीवन रक्षा पर लगातार कार्य कर रही है सड़क दुर्घटना जल दुर्घटना अग्नि कांड सर्प डांस तथा कैंसर जैसे कई विषयों पर लगातार जागरूकता का काम कर रही है इसी कड़ी में आज भागलपुर जिले के लाजपत पार्क स्थित NCC ऑफिस में रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें एनसीसी कैडेट के सभी कमांडेंट तथा सिपाहियों को सोसाइटी के महिला सदस्यों ने राखी बंध देश के रक्षा का वचन लिया वहीं देश के वीर जवानों ने वचन देते हुए कहा कि हम अपने देश की हर हाल में रक्षा करेंगे इससे पूर्व सोसाइटी द्वारा #नेपाल बॉर्डर, #बांग्लादेश बॉर्डर, #भूटान #बॉर्डर पर सैनिकों को राखी बांधी गई थी इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष राकेश माही सचिव सोमेश यादव महिला सदस्य में विनीता दीदी, आभा दीदी ,संगीता दीदी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
न्यूज4बिहार के लिए रूपेश राज की रिपोर्ट।