अग्नि पीड़ित परिवार को संगम बाबा ने दिया राहत सामग्री

अग्नि पीड़ित परिवार को संगम बाबा ने राहत सामग्री दिया

 

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

 

 

सारण:(इसुआपुर)- इसुआपुर प्रखंड के छपिया पंचायत में फेनहारा नट टोली में सोमवार की दोपहर आग लग जाने से झोंपड़ीनुमा 4 घर जलकर राख हो गया था। जिसकी सूचना पाकर मुखिया संगम बाबा फेनाहारा नट टोली पहूँच पीड़ित परिवार को असर्फी नट, रघुनाथ नट, शम्भू नट, सरल नट, भोला नट और धन्नंजय नट को अपने स्वयंकोष से आर्थिक मदद व राशन मुहैया कराए। वहीं अपने निजी वाहन से लाऊडस्पीकर के द्वारा प्रचार-प्रसार कर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को लाक-डाऊन में 14 अप्रैल तक घरों से बाहर न निकलने का आग्रह भी किया। वहीं मुखिया संगम बाबा ने चाँदपुरा, गंगोई, शामकौङियाँ, चकहन,धामा व फेनाहारा नट टोली गाँवों में लोगों के बीच मास्क भी बाँटे। वहीं साथ में समाजसेवी राजदेव यादव, विकास बाबा, पप्पू राय, विजय कुमार राय, धर्मेन्द्र प्रसाद, जीतु पटेल, अमन पटेल, सनोज प्रसाद, रोहित सिंह, व धर्मेन्द्र राय मौजूद थे।

Leave a Comment