व्यवसायई मनमानी रेत से बेच रहे खाद्य पदार्थ-युवा नेता मिथलेश कु० राय
रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”सारण:(तरैया)- विधानसभा क्षेत्र के केरवा अपने आवास पे युवा राजद नेता मिथलेश कुमार राय ने कोरोना जैसे खतरनाक वाइरस से भारत लॉकडाउन है। और व्यवसायियों ने अपने मनमानी रेत से बेचने एवं मौके का फायदा उठा रहे है व्यवसाई आगे उन्होंने बोला कि इसपर पुलिस प्रशासन को एक टीम गठित कर जांच करना चाहिए। उन्होंने यह भी बोला कि जो भी गाड़ी खाद्य पदार्थ लाने जा रहे है उन गाड़ी को पुलिस प्रशासन प्रशान ना करें क्योंकि कितने गाड़ी वाला तो डर के चलते राशन लाने नही जा रहा है। और इसको लेकर महंगाई बढ़ा है। उन्होंने यह भी बोल की कोरोना वाइरस के साथ-साथ मच्छर का भी प्रकोप बढ़ गया है। इसपर भी सरकार को डीडीटी का छिड़काव करना चाहिए नही तो कोरोना के साथ-साथ मलेरिया का मरीज सामने आने लगेगा।