मोचन मंदिर प्रजापति चौक, रायपुरा में मंदिर की स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिकोत्सव सह 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा सन्त श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी के नेतृत्व में निकाली गई।
जिसमें हाथी घोड़े डीजे बैंड-बाजा के साथ गांव की सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने लाल पीले वस्त्र पहन कर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।हर हर महादेव,ॐ नमः शिवाय के जयकारे लगाते हुए सरकारी अस्पताल परिसर में स्तिथ शिव मंदिर में पहुँचे जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगाजल कलश में भरवाया गया।
विभिन्न गांव होते हुए कलश यात्रा महावीर मंदिर पहुंची। इस आयोजन में श्रीधर दास के परम प्रिय शीर्ष मुरारी दास छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह मुखिया मदन सिंह कृष्णानंद दुबे नीरज कुमार दुबे नीरज बाबा तुलसी पंडित छठी लाल पंडित कन्हैया पंडित विनय पंडित अमन बाजपेई समेत हजारों हजारों लोग थे.
रिपोर्ट- अभिषेक कुमार सारण।