“चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस” विषय पर जिला एवं सोनपुर के मीडिया बंधुओं ने व्यक्त किये अपने विचार.
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज सोनपुर मेला क्षेत्र स्थित मीडिया सेंटर में “चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
इस अयोजन में जिला एवं सोनपुर के वरिष्ठ पत्रकारों ने उक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। सबों ने बदलते परिवेश एवं तकनीकी विकास के अनुसार पत्रकारिता में आये बदलाव के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही सोनपुर मेला के स्वरूप में आये बदलाव पर भी चर्चा की गई। इस मेला के गौरव को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसे सकारात्मक सोंच के साथ आगे भी जारी रखने का संकल्प सभी मीडिया बंधुओं ने लिया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण ने सभी मीडिया बंधुओं का स्वागत करते हुये बताया कि इस वर्ष प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय प्रेस परिषद द्वारा परिचर्चा का विषय “चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस” निर्धारित किया गया है।
परिचर्चा में वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सिंह, शंकर सिंह, नंदकिशोर शर्मा, आकाशवाणी संवाददाता पवन कुमार सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर एसपी सिंह, विपिन कुमार सिंह, दामोदर सिंह, संजीत कुमार, गोपाल सहनी सहित अन्य मीडिया बंधु उपस्थित थे।