News4Bihar: अमनौर पर्यटक केंद्र बड़ा पोखरा के छठ घाट का निरीक्षण सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने किया. निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से प्रेस वार्ता में कहा कि छठ के आयोजन घर में होता है अब तो देशभर होता है. चाहे गोवा के तट पर हो, मुम्बई के तट पर हो या दक्षिण में हो या पूर्व में हो यह पावन सूर्य की उपासना है. उसी के क्रम में सारन जिला के कई स्थानों पर हमारे संसदीय क्षेत्र छठ पर्व के माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के साथ इसका सर्वेक्षण किया यह अमनौर है. इसके बाद छपरा के कई स्थानों पर निरीक्षण करेंगे. सब लोग छठ पर्व पावन पर्व है अच्छा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये. सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है गहराई तालाबों में ज्यादा है. उसके लिए गोताखोर की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से किया जाता है. घाटों की साफ सफाई से लेकर छठ वर्तियों के लिए सुविधा जनक ब्यवस्था करने को लेकर निर्देश दिए.एक बार सबको छठ पर्व के पूर्व संध्या पर बहुत-बहुत बधाई दिये. बिहार के उपचुनाव में बोले की नतीजा स्पष्ट जनता दल यूनाइटेड ,भारतीय जनता पार्टी,हम के एवं लोजपा के संयुक्त प्रत्याशी है और उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी संयुक्त रूप से चुनाव में है. एनडीए का चुनाव है बहुमत के साथ हमलोग हरियाणा जीते अब उपचुनाव जीतेंगे. झारखंड जीतेंगे महाराष्ट्र जीतेंगे. उसी क्रम में बिहार में हमारी सरकार है. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में लोगो की बहुत आस्था है विकास की और बिहार की गति की. महाराष्ट्र में संयुक्त हमारी सरकार बनेगी.मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी डा.प्रेरणा सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान, थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार, अंचलाधिकारी अजय कुमार
भाजपा नेता राकेश सिंह, कामेश्वर ओझा,मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,अनिल सिंह, निरंजन शर्मा,दिपक सिंह पंकज मिश्रा समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.