● चेयरमैन सोहन महंतों ने कहा कि तय समय पर हों जाएंगी घाटो की सफाई और अन्य व्यवस्थाएं.
News4Bihar: मशरक नगर पंचायत के घोघाड़ी नदी के किनारे सतीवारतीर छठ घाट,मालिक घाट , कौलेश्वरी छठ घाट, हनुमानगंज छठ घाट,मोगलहिया छठ घाट समेत अन्य वार्डों में छठ घाट की सफाई शुरू कर दी गई है। कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज रजा ने विभिन्न छठ घाटो पर चल रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज रजा ने बताया कि महा पर्व छठ को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के सभी छठ घाटो की सफाई व्यवस्था में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। छठ घाट पर व्रतियों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं हो। उसके मद्देनजर कार्य किया जा रहा है । चेयरमैन सोहन महंतों ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के इस महापर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है, इसलिए घाटों पर स्वच्छता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर पंचायत की टीम लगातार घाटों की साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित कर रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो