News4Bihar : मशरक के चंदेश्वर मोड़ पर उत्पाद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्क्रारपियो में लदे 8 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार के निर्देश पर दारोगा कुंदन कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्क्रारपियो में लदा 8 कार्टून लदा अंग्रेजी शराब जो 72 लीटर हैं के साथ यूपी के गोरखपुर जिला के अजीम खां पिता शहीद खां गांव रूस्तमपुर थाना रामगढ़,विजय दुबे पिता श्याम सुंदर दुबे गांव वास्तु बिहार थाना गोरखपुर कैंट, आर्यन मिश्रा पिता सत्यप्रकाश मिश्रा गांव तारा मंडल थाना गोरखपुर कैंट को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार ने बताया कि शराब यूपी के देवरिया से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।