News4Bihar: मशरक थाना क्षेत्र में पैक्स चुनाव 2024 के लिये जिलाधिकारी अमन समीर के आदेश पर मशरक थाना में 10 नवंबर तक शस्त्रों का भौतिक सत्यापन शुरू किया गया। इस संबंध में सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के लिए शस्त्रों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। जिसमें रविवार को एक दर्जन शस्त्रों का सत्यापन किया गया जो 19 नवंबर तक किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुज्ञप्तिधारियों को शस्त्र नियमावली 2016 के नियम 30 एवं 112 के तहत अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों एवं कारतूस के भौतिक सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित कर दिया गया है। उक्त तिथियों को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक सत्यापन किया जाएगा।