न्यूज4बिहार (सारण) – इसुआपुर बाजार स्थित इलेक्ट्रिकलस दुकान पावर हाउस के प्रोपराइटरआलोक रंजन सिंह द्वारा इसुआपुर में इसुआपुर के इलेक्ट्रिशियनों के साथ एक बैठक की गई । जिसमें इलेक्ट्रिक कंपनी सीईजे द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट के बारे में बताया गया ।इस मौके पर सीईजे कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास सिंह कंपनी के जिला डिस्ट्रीब्यूटर देवेंद्र सिंह कंपनी के सेल्स ऑफिसर नीतीश कुमार ने इलेक्ट्रिशियनों को संबोधित करते हुए कहा कि सीईजे कंपनी का हर प्रोडक्ट ग्रांटेड है। इसके हर प्रोडक्ट पर कम्पनी द्वारा 10 वर्ष की गारंटी दी जाती है। साथ ही कहा कि सीईजे कंपनी के लिए बेहतर कार्य करने वाले इलेक्ट्रिशियनों का लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा करवाया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित 48 इलेक्ट्रीशियनों को गिफ्ट दिया गया । जिसमें टॉप 10 एलेक्ट्रिसियनों को कंपनी के साथ-साथ पावर हाउस के तरफ से भी गिफ्ट दिया गया। जिसमें टॉप 3 इलेक्ट्रीशियन अब्दुल सलाम सनोज कुमार गिरी तथा नौशाद आलम को पावर हाउस के तरफ से विशेष गिफ्ट दिया गया। इस मौके पर पावर हाउस के प्रोपराइटर आलोक रंजन सिंह उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि जितने भी हमारे इलेक्ट्रीशियन है, अगर वह बेहतर काम करते हैं तो उनके हर सुख दुख में मैं उनके साथ रहूंगा ।उन्होंने कहा कि यह तो प्रोत्साहन गिफ्ट है, अगर आप लोगों ने अपना टारगेट पूरा कर लिया तो आप लोगों को विशेष गिफ्ट दिया जाएगा। इस मौके पर बरिय अधिवक्ता राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, हरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, टिंकू सिंह, अवधेश सिंह, अमित सिंह आदि उपस्थित थे।