न्यूज4बिहार:इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवां मठिया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर 5 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को शनिवार की संध्या गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को छपरा जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार धंधेबाजों में इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवां मठिया गांव के सिंहासन रावत का पुत्र मित्तल कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र बिनटोलिया छपरा के भुवन महतो का पुत्र बिजली कुमार शामिल है। धंधेबाज अपने घर के कोने में देसी शराब को छुपा कर रखा था। मध्य निषेध विभाग के पदाधिकारी तथा इसुआपुर थाना के द्वारा पकड़ा गया । इसुआपुर थाना से एस आई संजय कुमार शर्मा तथा पुलिस बल थे