छपरा : आइसा नेताओ ने शुक्रवार को आइसा के पूर्व जेएनयू अध्यक्ष शहीद कॉमरेड चंदू के जन्म दिवस पर प्रेस जारी करते हुए कहा कि 25 सितंबर 2024 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का घेराव होगा।
उन्होंने कहा कि कई सालों से लगातार ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की सभी सत्र सालों साल विलंब से चल रहे है जिसके कारण विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले छपरा सीवान गोपालगंज के सभी अंगीभूत कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। यह सारा चीज एक दिन में नहीं हुआ है यह अनियमित तथा अव्यवस्थित कार्य प्रणाली लंबे समय तक अलग-अलग कुलपतियों द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने तथा घोटालों से हुआ है, इसी का नतीजा यह भी है कि सरकार अब विश्वविद्यालय को फंड देना बंद कर रही है जिसका सारा बोझ गरीब छात्र-छात्राओं पर पड़ेगा, साथ ही यहां के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी को ससमय वेतन भी नहीं मिलता है।
जे पी यू की स्थिति उच्च शिक्षा में लगातार जर्जर होती जा रही है। विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में मूलभूत आवश्यकताओं पेयजल, शौचालय के साथ-साथ बेहतर क्लासरूम, लैब – लाइब्रेरी, एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में जेंडर सेंसेटाइजेशन अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट बहाल कर महिलाओं और लैंगिक अल्पसंख्यकों के लिए समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने जैसे तमाम सवाल पर 25 सितंबर 2024 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का घेराव होगा।
मौके पर जिला सचिव दीपांकर कुमार, जिला अध्यक्ष कुणाल कौशिक, सोनू कुमार, नीरज कुमार, शिवानी गुप्ता आदि मौजूद थे।