Search
Close this search box.

छपरा नगर निगम द्वारा स्वछता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ.

न्यूज4बिहार: विभागीय निर्देश के आलोक मे छपरा नगर निगम के राजेंद्र स्टेडियम से स्वछता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप महापौर रागनी देवी एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया

जिसमे स्वछता पखवाड़ा का शुभारम्भ सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, एवं सफाई कर्मियों को स्वछता शपथ दिलाकर शुरू किया गया. उसके बाद सभी गणमान्य व्यक्ति, सफाई कर्मियों, कर्मियों द्वारा राजेंद्र स्टेडियम से फ्लैग मार्च करते हुए राजेंद्र सरोवर तक स्वछता ही सेवा का कार्यक्रम को जागरूकता करते हुए राजेंद्र सरोबर मे सभी घाटों, की सफाई की गयी.

स्वच्छता संकल्प

हम यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने देश को स्वच्छ बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। हम यह प्रतिज्ञा करते हैं कि हम स्वयं स्वच्छ रहेंगे, अपने घर, मोहल्ले, गांव और शहर को स्वच्छ बनाए रखेंगे।  हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे और किसी भी प्रकार का कचरा सार्वजनिक स्थलों पर नहीं फैलाएंगे। हम एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण करने में हरसंभव योगदान करेंगे।  हम दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे और देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना कर्तव्य निभाएंगे।  हम महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

राजेंद्र सरोवर मे माननीय विद्यायक, महापौर, उप महापौर, एवं नगर आयुक्त द्वारा साफ सफाई की गयी और सभी को स्वछता के प्रति सन्देश दिया गया की आप अपने आसपास साफ सफाई करें और दुसरो को भी सफाई के लिए प्रेरित करें.

कार्यक्रम मे माननीय विधायक, महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, अजीत कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, माननीय वार्ड पार्षद,सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वछता पदाधिकारि संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, सभी नगर निगम कर्मी एवं सभी सफाई कर्मी उपलब्ध हुए.

Leave a Comment