Search
Close this search box.

बस के चपेट मे आने से हुए घायल दो भाइयों में से एक ने अस्पताल में तोड़ा दम।

न्यूज4बिहार : अमनौर: मुख्यमंत्री के अमनौर आगमन पर तोरण द्वार खड़ा कर रहे दो मजदूरा एक बस के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।शनिवार की सुबह पटना उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।मृतक युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही कला भेल्दी चौक निवासी हरिमाध्व राय के पुत्र 22 वर्षीय गुड्डू कुमार बताया जाता है।पोस्मार्टम के बाद सन्ध्या में मृतक युवक का शव गाँव पहुँचा।जहाँ परिजनों शव को देख चित्कार मारकर रोने लगे।जिससे गांव में कोहराम मच गई।गांव के लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।मृतक के पिता गर्भवती पत्नी पुतुल देवी बेटा आयन्श राज के बिलख बिलख रोते देख लोगो के आंखों में आशु भर आया।घटना से लोगो मे आक्रोस था।सूचना मिलते ही मौके पर बीडीओ राजीव सिन्हा सीओ भेल्दी पुलिस अपहर मुखिया प्रतिनिधि सरोज पश्वान,पूर्व मुखिया बिंदश्वरी राय पहुँच परिजनों को सांत्वना दिया लोगो को समझाया बुझाया।घटना ग्यारह सितम्बर की है।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू के नेताओ के कहने पर भेल्दी चौक के पास दोनो भाई तोरण द्वार खरा कर रहे थे।अचानक बिबेक रथ तेज गति में आया।जिसके चपेट में आने से तोरण द्वार लिए दोनो भाई बुरी तरह घायल हो गई।भेल्दी पुलिस बस को घेरकर पकड़ लिया।घायलो को गरखा रेफरल अस्पताल पहुँचाया।गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने दोनों को पटना रेफर कर दिया।जहाँ एक भाई सोनू का पैर टूटा हुआ है वही दूसरा भाई गुड्डू उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।लोगो मे गुस्सा है कि जदयू के कोई नेता देखने तक नही आये।युवक गरीब असहाय है।टेंट सामियाना लगाकर अपनी जीविकोपार्जन करते थे।इनके मृत्यु से परिजनों में दुःखोंका पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Comment