Search
Close this search box.

Isuapur महावीरी झंडा जुलूस मेला को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

     न्यूज4बिहार/ सारण: 3 सितंबर को इसुआपुर में होने वाले झंडा मेला के मद्देनजर इसुआपुर के अनेक गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसरक-2 अमरनाथ त्रिपाठी ने किया । यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से चलकर इसुआपुर बाजार, संढ़वारा बाजार होते हुए दरवा, आता नगर, सतासी के साथ-साथ कई गांव होते हुए इसुआपुर वापस आया। इस मौके मसरक पुलिस निरीक्षक अशोक सिंह अंचलाधिकारी करुण करण थानाध्यक्ष कमल कुमार राम, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पुअनि संजय कुमार शर्मा, पुअनि बिनय कुमार झा के साथ साथ पुलिस दल के जवान थे। इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि शांति समिति की बैठक में जो नियम बना है उसी के अनुरूप कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती को शरारत करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह के शरारत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment