न्यूज4बिहार : भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में एक युवक के द्वारा इंटरनेट मीडिया पर हाथ में हथियार लेकर फोटो प्रसारित करना महंगा पड़ गया। एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर इंटरनेट मीडिया पर पुलिस काफी एक्टिव हो गई है। हर घटनाक्रम पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं।इसी दौरान पुलिस को पता लगा कि रायपुरा गांव के अशर्फी मांझी के पुत्र मिथलेश कुमार एक फोटो में देसी कट्टा लहराते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने उक्त फोटो का सत्यापन किया और सत्यापन करने के बाद रायपुरा गांव में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित फोटो उसी का है गांव के आसपास के लोगों में दहशत फैलाने के लिए वह ऐसा करता है।