Search
Close this search box.

Saran DM ने नवनियोजित 5 महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं वन स्टॉप सेंटर के दो कर्मियों को दिया नियोजन पत्र.

सारण: माज कल्याण विभाग के तहत समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत सारण जिला में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन किया गया है।

इनमें से 27 महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत पहले ही नियोजन पत्र दिया गया है।

10 अन्य नियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं के दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। इनमें से आज उपस्थित 5 महिला पर्यवेक्षिकाओं कुमारी श्वेता सिंह,कुसुम शर्मा, रितु कुमारी, कुमारी अंजली एवं ज्योति नवीन को आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने नियोजन पत्र वितरित किया।

इसके साथ ही वन स्टॉप सेंटर में नवनियोजित मनोसामाजिक परामर्शी कुमारी शैलजा एवं कार्यालय सहायक प्रियरंजन कुमार को भी जिलाधिकारी ने नियोजन पत्र दिया।

Leave a Comment