Search
Close this search box.

मरम्मत के दौरान 12 घंटे बंद रहा मशरक में रेलवे ढा़ला, वाहनों की लगी कतार

न्यूज4बिहार:  मशरक थावे छपरा रेलखंड पर मशरक के डुमरसन में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर बने रेलवे ढाला पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत के दौरान रेलवे फाटक बारह घंटे के लिए बंद रहा। जिससे मुख्य सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जानकारी के अनुसार रेलवे ने डुमरसन रेलवे फाटक‌ पर मशीन और मजदूरों की मदद से मरम्मत कार्य किया। छोटे वाहनों ने लखनपुर से पानापुर के रास्ते आगे की यात्रा की वहीं बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

Leave a Comment