News4Bihar: अमनौर प्रखंड के जलालपुर, अपहर स्थित पेटल्स ईटरनल टेक्नो स्कूल के प्रांगण में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुरुआत बच्चों व शिक्षकों ने अपने आस-पास के पेड़-पौधों को रक्षासूत्र बांधकर किया तथा निश्चय किया कि प्रकृति को हमारे किसी भी कार्य से हानि न होने पाए। स्कूल की छात्राओं ने छात्रों के माथे पर तिलक लगाने के बाद उनकी कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान थाल सजाओ, राखी बनाओ एवं बुलेटिन बोर्ड डेकोरेशन आदि प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। शिक्षकों ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रो० शिवानंद उपाध्याय, प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव, शिक्षक पी एन प्रसाद, के डी पंडित, चितरंजन तिवारी, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, मंतोष राय, दीपांकर भारद्वाज, जूही सिंह, गरीमा रानी, नीलम सिंह, प्रियंका देवी, दृष्टि सान्वी आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।