- सभी अंचलों में सर्वे शिविर कार्यालय हेतु स्थल एवं भवन चिन्हित.
News4Bihar: विशेष भूमि सर्वेक्षण के तीसरे चरण के तहत अन्य जिलों के साथ सारण जिला में भी 1 अगस्त से भूमि सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज बंदोबस्त कार्यालय के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बताया गया कि जिला के सभी 20 अंचलों में सर्वे शिविर कार्यालय के लिये स्थल एवं भवन चिन्हित किया जा रहा है। मकेर अंचल को छोड़कर शेष सभी अंचलों में सर्वे शिविर भवन को चिन्हित किया जा चुका है। मकेर में भी शीघ्र ही चिन्हित कर लिया जायेगा।
छपरा सदर में प्रखंड कार्यालय परिसर में, गड़खा में आधुनिक अभिलेखागार के भूतल में, परसा में आधुनिक अभिलेखागार के भूतल में, दिघवारा में आधुनिक अभिलेखागार के भूतल में, दरियापुर में आधुनिक अभिलेखागार के भूतल में, सोनपुर में आधुनिक अभिलेखागार भवन में, इसुआपुर में पंचायत सरकार भवन छपिया में, लहलादपुर में पंचायत सरकार भवन मिर्जापुर में,मशरख में पंचायत भवन गंगोली में, मढ़ौरा में आधुनिक अभिलेखागार के भूतल में, तरैया में आधुनिक अभिलेखागार भवन में, पानापुर में पंचायत सरकार भवन सतजोरा में, एकमा में अभिलेखागार भवन में, मांझी में आधुनिक अभिलेखागार भवन में , रिविलगंज में सामुदायिक भवन रिविलगंज में, अमनौर में आधुनिक अभिलेखागार भवन में, नगरा में आधुनिक अभिलेखागार भवन के भूतल में, बनियापुर में पंचायत सरकार भवन बनियापुर में तथा जलालपुर में आधुनिक अभिलेखागार भवन में सर्वे शिविर का संचालन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को पूरी पारदर्शिता एवं निर्धारित प्रक्रिया का विधिवत अनुपालन करते हुये सर्वे कार्य को अंजाम देने का स्पष्ट निदेश दिया। इस प्रक्रिया के तहत धरातल पर उत्पन्न होने वाली संभावित कठिनाइयों एवं इनके समाधान की प्रद्धति पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी श्री संजय कुमार, सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो आदि उपस्थित थे।