News4Bihar(सारण)आगामी 22 अगस्त को हक़ दो, वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले के कार्यकर्ता प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे. इस बात का निर्णय गुरुवार को भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय के भोरहा स्थित आवास पर प्रखंड कमिटी की हुई बैठक में लिया गया. प्रखंड सचिव नागेंद्र प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक मे प्रखंड में पार्टी के विस्तार पर चर्चा हुई एवं प्रखंड में पांच सौ लोगो को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. जिला कमिटी के सचिव सभापति राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के प्रत्येक गरीब परिवारो को लघु उद्योग के लिए दो लाख की सहायता राशि देने का वादा किया था. उसी वादे को पूरा करने, प्रत्येक भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल जमीन तथा पक्का मकान देने आदि को लेकर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में अनुज कुमार दास,मिंटू कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, देवकली देवी, लगन राम,रविंद्र महतो, तारकेश्वर कुशवाहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे .