News4Bihar:मशरक नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहे पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौक, अस्पताल चौंक पर कला जत्था टीम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत व नृत्य के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी। साफ सफाई से होने वाले फायदे बताये। सूखा कचरा एवं गीला कचरा को अलग अलग रखने का संदेश दिया। मौके पर आम लोगों को बताया गया कि स्वच्छ रहकर ही हम भी कई बीमारी से मुक्त रह सकतें हैं।