Search
Close this search box.

इसुआपुर में 25 लीटर देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार.

News4Bihar: इसुआपुर थाना क्षेत्र के शामकौरियां तीनमुहानी रोड के अमरदह गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गस्ती गाड़ी के द्वारा 25 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। वहीं एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीनों धंधेबाजों को भी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कारोबारियों में मशरक थाना क्षेत्र के यदू मोड़ के मूसा मियां का पुत्र रुस्तम मियां तथा मकेर थाना क्षेत्र के मकेर गांव के पशुपति रावत का पुत्र शंभू रावत वहीं तीसरा मशरक थाना क्षेत्र के मशरक दक्षिण टोला गांव के शिवनारायण रावत का पुत्र मटक रावत बताया जा रहा है। तीनों को पूछताछ के बाद छपरा जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई प्रशंसा कुमारी के साथ पुलिस बल थी। यह जानकारी थानाध्यक्ष कमल राम ने दिया।

Leave a Comment