- पथ प्रमंडल, जिला परिषद, नगर निगम एवं बुडको के अभियंताओं को संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर नये नालों के निर्माण हेतु स्पष्ट संयुक्तकार्ययोजना तैयार करने का निदेश.
News4Bihar:छपरा शहर से जलनिकासी की स्थाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
इस उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई।बैठक में पथ प्रमंडल, नगर निगम, जिला परिषद एवं बुडको के अभियंताओं के साथ सांढा ढाला, प्रभुनाथ नगर एवं अन्य क्षेत्रों से जलनिकसी के स्थाई समाधान को लेकर शहर के मानचित्र के साथ विमर्श किया गया। बताया गया कि जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों में नये नाले के निर्माण से स्थाई समाधान किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने सभी चारों विभाग के अभियंताओं को संयुक्त रूप से सभी प्रभावित स्थलों का स्थल निरीक्षण करने का निदेश दिया। संयुक्त स्थल निरीक्षण के उपरांत चारों अभियंताओं को उपयुक्तता के आधार पर नये निर्माण कराये जाने वाले नालों के स्वरूप को लेकर स्पष्ट कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया गया। कार्य योजना में नालों की चौड़ाई, गहराई, ग्रेडिएंट आदि को स्पष्ट रूप से वर्णित करने को कहा गया। सभी नालों के निर्माण में जल निकासी के अंतिम पॉइंट को ध्यान में रखते हुये कार्य योजना तैयार करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्ययोजना तैयार होने के उपरांत वह स्वयं स्थल निरीक्षण कर बारीकी से चीजों को देखेंगे। उसके बाद समेकित कार्य योजना को अंतिम रूप देकर संबंधित विभाग के माध्यम से नालों के निर्माण हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।साढा ढाला से मेथवलिया चौक तक सड़क के चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण के प्रस्तावित कार्य की महत्ता को देखते हुये जिलाधिकारी ने जिला परिषद के माध्यम से इस मार्ग खंड में किसी भी योजना के क्रियान्वयन से पूर्व उनके संज्ञान में लाने को कहा है।
बैठक में उपविकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, जिला अभियंता, नगर निगम के अभियंता, कार्यपालक अभियंता बुडको, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।