- चौकीदार/दफादार के एम. ए.सी.पी/ए.सी.पी. का लाभ देने हेतु आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने दिये महत्वपूर्ण निर्देश.
News4Bihar / सारण जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में चौकीदार एवं दफादार को एम.ए.सी.पी./ए.सी. पी. का लाभ देने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सेवा टूट आदि से संबंधित मामले में संबंधित चौकीदार एक माह के अंदर अपना आवेदन देंगे। जिलाधिकारी के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने यहाँ संधारित चौकीदार/दफादारों का सेवापुस्त अपने यहाँ से भुगतान के आधार पर, तिथि के अनुसार सेवा सत्यापन कर जिला सामान्य शाखा को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बताया गया कि जिन चौकीदारों की नयी नियुक्ति हुई है उनका सेवापुस्त जिला सामान्य शाखा में खोला एवं संधारित किया जाएगा। सेवा पुस्त खोलने हेतु जिला सामान्य शाखा सारण के प्रभारी पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है।