- शिकायत कर थक चुके ग्रामीण अब नल की टोंटी उखाड़कर प्रदर्शन के मूड में ।
News4Bihar: पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत के रामपुररुद्र गांव के वार्ड संख्या 5 में स्थित पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गया है . ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार एवं भाड़े के चालक के आपसी विवाद के कारण पिछले डेढ़ माह से लोगो को शुद्ध जल नसीब नही हो पा रहा है .ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत बीडीओ एवं पीएचईडी विभाग के वरीय पदाधिकारियों से करने के बावजूद भी समस्या का हल नही हो पा रहा है . उन्होंने बताया कि पीएचईडी विभाग के टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करने के बाद भी कोई सार्थक पहल नही होने से ग्रामीण अब शुद्ध पेयजल की उम्मीद छोड़ चुके है. कुव्यवस्था से आजिज मोनू तिवारी,बलराम साह,पशुपतिनाथ ओझा आदि ग्रामीणों ने कहा कि थकहार अब हम नल का टोंटी खोलकर पानी टंकी के समीप फेंककर प्रदर्शन को मजबूर होंगे .