- बिपुल के पिता लाल बाबू शर्मा उर्फ लालू एक सैनिक है अपने जमाने मे ये एक बढ़िया फुटबॉलर हुआ करते थे.
News4Bihar: अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित अमनौर बड़ा गांव के एक युवा खिलाड़ी बिपुल का नेशनल फुटबॉल – अंडर 17 में चयन हुआ। नेशनल टीम के खिलाड़ी के रूप में चयन होने से गांव समेत बिपुल के परिजनों में खुशी का माहौल है।गांव के सरपंच रणधीर कुमार समाज सेवी मनसाद आलम एसडीएस स्कूल के निदेशक धीरज कुमार देवेंद्र शर्मा पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने युवक के घर पहुँच मिठाई खिलाकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया।लोगो ने कहा युवक ग्रामीण क्षेत्र के उभरते सितारा है।ये नेशनल टीम में शामिल होकर जिला ही नही गांव का नाम रौशन किया है।अभाव में खेलकर इतनी बड़ी मुकाम हाशिल करना युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत बनेगे।
बिपुल कुमार के पिता लाल बाबू शर्मा उर्फ लालू भी एक बढ़िया फुटबॉलर थे।राज्य स्तर पर कोई ऐसा मैदान नही जहाँ ये शायद नही खेले होंगे।इनके घर मेडल व कप से भरा हुआ है।बेटे के इस कृतिमान से माता माधुरी देवी समेत परिजनो का खुशी का ठिकाना नही है।बिपुल ने बताया बिहार टीम से गोहाटी में आयोजित वीसी रॉय नेशनल चैम्पियन में विपुल खेलने के लिए आज घर रवाना होंगे इन्होंने बताया कि बिहार फुटबॉल के टीम पहला मैच 2 अगस्त को पेंडिचेरी से दूसरा मैच चार अगस्त को राजस्थान से और तीसरा मैच 6 अगस्त को तेलांगना से खेलेगी।ये सारण से नेशनल फुटबॉल अंदर 17 के लिए चयनित होने वाला बिपुल एक मात्र खिलाड़ी है।ये हाई स्कूल अमनौर के दसवीं वर्ग के छात्र है।अगले वर्ष मैट्रिक का परीक्षा देंगे।पढ़ाई के साथ साथ खेल की रुचि इन्होंने पिता से प्राप्त किया है।इन्होंने कहा अच्छा खिलाड़ी बनकर पिता के सपनो को पूरा करना ही एक मात्र लक्ष्य है।इनके पिता लालू शर्मा सीआरपीएफ फटीचरी बटालियन में कार्यरत है।जम्मूकश्मीर बॉडर पर तत्काल तैनात है।उन्होंने पुत्र के इस मुकाम से काफी प्रभावित है।उन्होंने कहा मैं देश का सेवा में लगा हु।बेटा मेरा मेरे अधूरे सपने को पूरा करेगा देश के एक बेहतर खिलाड़ी बनने का आशीर्वाद दिया।पूर्व प्रमुख सुनील राय शिक्षक नवीन पूरी प्रभात सिंह समाजसेवी पंकज यादव बासपा नेता अर्जुन राम राकेश सिंह पत्रकार नीरज शर्मा पंकज मिश्रा शिक्षक नगरजीत कुमार ने उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।