Search
Close this search box.

इसुआपुर के मुख्य डाकघर के दरवाजे के ऊपर स्थित छज्जा गिरा,बाल-बल बचे लोग।

News4Bihar : इसुआपुर बाजार स्थित मुख्य डाकघर के भवब की स्थिति जर्जर हो चुकी है. डाकघर का भवन कब गिर जाए और उसके अंदर काम कर रहे कर्मचारी तथा पोस्ट ऑफिस में आए जनता कब मौत की गाल में समा जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। बरसात की हल्की सी बारिश में ही बिल्डिंग पूरी तरह से चुने लगा है। बिल्डिंग का छत, दीवार ,सरिया सब जर्जर हो चुके हैं। आज सुबह जब डाकघर के कर्मचारी ऑफिस खोलने लगे तभी उन्हें एहसास हुआ कि मुख्य द्वार के ऊपर का छज्जा गिरने वाला है। लोगों ने सावधानी बरती तथा आने वाले ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस के अंदर घुसने से मना किया। इसी बीच मुख्य गेट का छज्जा भरभराकर कर गिर पड़ा। डाकघर के कर्मचारियों के सूझबूझ से कोई हताहत नहीं हुआ तथा लोगों की जानें बज गई। लेकिन इस बिल्डिंग में काम करना मौत के मुंह में बैठकर काम करने के बराबर है। बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है तथा काम करने वाले कर्मचारियों तथा पोस्ट ऑफिस में आए जनता कभी भी मौत के मुंह में समा सकते हैं। इस बाबत लोगों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस का बिल्डिंग कभी मरमत नहीं होता है।

जिसके वजह से साल दर साल बिल्डिंग खस्ताहाल होता चला गया और आज नतीजा यह है कि बिल्डिंग भसने की स्थिति में आ चुकी है।

Leave a Comment