छपरा (बनियापुर): ग्रामीण क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ अडानी ग्रुप के द्वारा बनियापुर प्रशाखा में खाकी मठिया बाजार में विस्तृत रूप से पूजा अर्चना एवं फीता काट कर हुआ प्रारंभ। विद्युत कार्यपालक अभियंता छपरा पश्चमी प्रशांत कुमार मंजु ने बताया कि बनियापुर के सभी क्षेत्रों में सभी उपभोक्ता के परिसर मे स्मार्ट मीटर लगाना है जिसकी शुरुआत खाकी मठिया बाजार से प्रारंभ हुई है। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर अडानी कम्पनी के द्वारा लगाया जा रहा है जिसमे आम जनता से सहयोग करने की अपील की जाती है। इस अवसर पर, सहायक विद्युत अभियंता बनियापुर, कनीय विद्युत अभियन्ता बनियापुर 1, बनियापुर 2 जलालपुर लहलादपुर नगरा कनीय सारणी पुरुष बनियापुर , अडानी कम्पनी के , डिविजन हेड- कौशल कुमार सिंह, सब डिविजन हेड घनश्याम कुमार सेक्शन इंंचार्ज अंकुश कुमार सिंह,आशुतोष कुमार मिश्रा ,(ईलू ) उपेंद्र कुमार सिंह , रविकांत कुमार, रितेश कुमार सिंह, मंजूर अली एवम अडानी कम्पनी के कर्मचारी गण मोजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित उपभोक्ता गण को भी स्मार्ट मीटर के उपयोग की बारीकियों को कौशल कुमार सिंह डिवीजन हेड, के द्वारा विगत रूप से समझाया गया
अदानी कंपनी द्वारा प्रथम स्मार्ट मीटर श्री लालदेव सिंह जी खाकी मठिया शर्मा मार्केट के पास लगाया गया