न्यूज4बिहार/सारण: इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर एसएच 90 पर बुधवार की देर रात्रि में इसुआपुर पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रकों को जब्त कर लिया। एक ट्रक का ड्राइवर भी पकड़ में आ गया, जो गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरिया पहाड़ गांव निवासी हरेंद्र यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव बताया जाता है। उसे पूछताछ के बाद छपरा जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरा ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।