सारण लोक सभा से महागठबंधन के प्रत्यासी डॉ रोहिणी आचार्या ने अमनौर के दर्जनों गांव में घूम घूम कर जनसंपर्क कार्यक्रम के द्वारा लोगो से संपर्क साधा।

जनसम्पर्क यात्रा मे महिलाओं युवा कार्यकर्ताओ की उमरी भारी भीड़.

      News4Bihar: सारण लोक सभा से महागठबंधन के प्रत्यासी डॉ रोहिणी आचार्या ने अमनौर के दर्जनों गांव में घूम घूम कर जनसंपर्क कार्यक्रम के द्वारा लोगो से जनसम्पर्क साधा।
कार्यकर्ताओ ने बुधवार बाईपास मोड़ के पास राजद के झंडा लिए गाजे बाजे के साथ इनका भब्य स्वागत किया।इन्होंने रूढ़ी के पैतृक दर्जनों गांव में भर्मण कर मतदाताओ से आशीर्वाद मांगी।
यहा से इनका काफिला अमनौर अगुआन बिशम्भर छपरा बसंतपुर नौरंगा मधुबनी गंगा पुर जनता बाजार होते मकेर पहुँची।रास्ते भर समर्थकों दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई थी।महिलाएं फूलों की वर्षा कर उनसे मिलकर आशीर्वाद प्रदान कर रही थी।रूढ़ी के पैतृक गांव में सभी लोगो व समर्थकों के अपार प्यार समर्थन देख डॉ रोहिणी आचार्य काफी खुश नजर आई।उन्होंने कहा सारण की जनता से अपार समर्थन प्यार मिल रहा है।यह पिता लालू यादव की कर्म भूमि है।यहा पिता ने काफी बिकाश का कार्य किया है।अब लोगभाजपा के जुमलेबाजी को समझ चुके है।कार्यकर्ता हाथों में झंडा लिए रोहणी दीदी जिन्दावाद का नारा लगा रहे थे।इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, जिला पार्षद आलोक राय उप प्रमुख बिक्की राय पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिधार्थी संगठन प्रभारी मो हजरत अली देवेंद्र शर्मा मनसाद अल्ली सरपँच रणधीर कुमार,राजद युवा नेता नितेश शर्मा प्रखण्ड राजद अध्यक्ष मुन्ना चौहान बिडीसी प्रतिनिधि बिकाश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Comment