न्यूज4बिहार: मशरक महम्मदपुर एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोलम्बर पर स्थापित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 14 अप्रैल को आयोजित की जयंती कार्यक्रम स्थल का मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष मशरक धनंजय राय को उन्होंने कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मौके पर अम्बेडकर लोक सेवा संघ के अध्यक्ष रणधीर मांझी, जन वितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष प्रशांत सिंह,पूर्व मुखिया ललन मांझी, हरे राम यादव, मनोज राम, पप्पू यादव, अनिल राम, अमरजीत राम समेत अन्य मौजूद रहें। आपकों बता दें कि कर्ण कुदरिया गोलम्बर पर चौराहे पर स्थापित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर 14 अप्रैल को जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है।