न्यूज4बिहार: मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के तकिया पंचायत में सोमवार को लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत पंचायतों के कचरा उठाव का शुभारंभ मुखिया शैलेश कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया ।साथ ही अलग अलग तरीके से सूखा और गिला कचरा रखने की सलाह दी गई।वही वितरण के साथ ही सभी वार्डो से कचरा उठाव के लिए पैडल ठेला और पंचायत स्तर पर ई रिक्शा से घर घर से कचरा का उठाव किया जाएगा। इस मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष शैलेश यादव ने कहा की इस योजना के तहत पंचायतों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहायता मिलेगी,अब जरूरत है की सभी लोग घर में उपयोग के बाद बचे हुए कचड़े को अलग अलग डस्टबिन के हिसाब से रखे और कचरा ठेला पहुंचने पर उसे दे दें।इधर उधर कूड़ा फेंकने से परहेज करे,और सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना से पंचायत को स्वच्छता की ओर ले जाने में सहयोग करें।
वही इस कार्यक्रम के दौरान सवच्छता प्रव्येक्षक दिनेश सिंह और स्थानीय सरपंच नैमुल्लाह सिद्धिकी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।