इसुआपुर थाना में शहीद संजय तिवारी की 9 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

न्यूज4बिहार/इसुआपुर : थाना में पदस्थापित अपने कर्तव्य के बली बेदी पर शहीद हुए तत्कालीन थाना अध्यक्ष संजय तिवारी की 9 वी पुण्यतिथि मनाई गई. थाना परिसर में स्थापित उनके ,मूर्ति पर मलार्पण तथा पुष्प अर्पित कर लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी. इसुआपुर के जन जन के प्रिया थाना अध्यक्ष संजय तिवारी का 2015 में गस्ती के क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से आज तक इसुआपुर के लोग उनकी पुण्यतिथि मनाते हैं तथा संजय तिवारी को याद करते हैं.श्रधांजलि अर्पित करने वालो में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार पुअनि निधि कुमार,अर्जुन प्रसाद, सुअनि मुकेश कुमार सिंह सरपंच राजेश प्रसाद कुशवाहा, राकेश कुमार सिंह, रजनीश रंजन, बिपिन मिश्रा,संतोष गुप्ता,राकेश सिंह, विसाल कुमार सिंह, प्रतीक कुमार सिंह,पूर्ब फौजी वारिश अंसारी,सचिव समाजिक कल्याण संस्थान मेराज अहमद,अमरनाथ प्रसाद,श्याम प्रसाद,रोहित तिवारी, नवल किशोर ओझा,जगतनारायण सिंह,प्रिंस गुडु सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Leave a Comment