न्यूज4बिहार/छपरा: दिनांक 20/12/23 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारण के द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा विगत दो दिनों से गेट बंद कर कोई भी छात्र-छात्रा का कार्य नहीं किया जा रहा था। गेट बंद करके विश्वविद्यालय के पदाधिकारी केवल भ्रष्टाचार में लिप्त रहते है। भ्रष्टाचार का ऐसा नंगा नाच जयप्रकाश विश्वविद्यालय के इतिहास में कभी नहीं देखा गया है। जातीय आधार पर शिक्षकों,कर्मचारियों, छात्रों को प्रताड़ित करना इनका पेशा हो गया है। हम लोग राज्य सरकार से मांग करते हैं कि विश्वविद्यालय पदाधिकारी का वेतन तब तक बंद रखा जाये जब तक की सारे परीक्षा और नामांकन सही नहीं हो जाए। हम लोग राजभवन से भी मांग करते हैं कि ऐसे विश्वविद्यालय पदाधिकारी को तुरंत हटाया जाये।
वही जोरदार प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन झुका और गेट को खोला उसके बाद आंदोलनकारी शांत हुए।
प्रदर्शनकारी में प्रमुख रूप से नगर मंत्री गुलशन कुमार, छात्र नेता अंकित कुमार, छात्र नेतृत्वकर्ता रजनीकांत सिंह, अभिभावक नवलेश कुमार सिंह जी स्नेहा, पूजा अमरेंद्र समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।