Search
Close this search box.

छात्रों को मिला टेस्ट देने का मौका – हौसला मेलोड्रामा।

नि:शुल्क मेगा टेस्ट सिरिज हौसला के तहत प्रतिभा खोज परीक्षा – मेलोड्रामा नई दिल्ली।

सारण , बनियापुर – मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी नई दिल्ली व युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा बिहार बोर्ड की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्क मेगा टेस्ट सिरिज “हौसला”- २०२3 के तहत ” प्रतिभा खोज परीक्षा” के रुप में एम.डी.एच.एस कन्हौली मनोहर हाई स्कूल, उमा पान्डेय रामलखन दास प्रोजेक्ट कन्या उच्च विधालय, जलालपुर कन्या उच्च विधालय, नरहरपुर हाई स्कूल

सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों आयोजित किया गया। अब तक हजारों छात्रों ने इस प्रीपरीक्षा में शामिल होकर अपना मुल्यांकन कर चुके हैं और यह सिलसिला जनवरी के दुसरे सप्ताह तक जारी रहेगा। आज बनियापुर प्रखंड के बतराहां स्थिति गुरुकुल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक नवनीत मिश्रा ने बताया कि मैट्रिक और इंटर के अब तब 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। प्रोग्राम क्वाडिनेटर मेलोड्रामा वेल्फेयर सोसाइटी के अर्जुन सिंह ने कहा कि परीक्षा में शामिल बच्चे काफी उतसाहित दिखे, ये मुख्य परीक्षा को लेकर छात्रों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा यह मेगा टेस्ट सिरिज गुरुकुल के निदेशक अभिमन्यु सिंह बताया कि कम उम्र में ही प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने का अनुभव दिलाने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होकर बच्चों को आगे चलकर बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा में प्रतिभाग का अनुभव मिल सकेगा। इससे छात्रों में परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का डर नहीं होगा। ऐसी परीक्षाएं बच्चों के लिए बेहद जरुरी है मै मेलोड्रामा वेलफेयर सोसाइटी के अर्जुन सिंह जी को धन्यवाद दूंगा। नितिश कुमार ने कहा भारी उत्साह के बीच सैकडों छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे। सभी बिषयों के 100 प्रश्नों का नि:शुल्क मेगा टेस्ट सिरिज शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मेलोड्रामा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिससे छात्र परीक्षा की मनोदशा के अनुरूप तैयार हो सकेंगे। वैसे विद्यार्थी जो मुख्य परीक्षाओं की बेहतर ढंग से तैयारी कर रहे है । उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में कई ऐसे विद्यार्थी आए हैं जो पढ़ाई में अव्वल हैं, किंतु बेहतर मार्गदर्शन के अभाव में वह उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते। जहां पहुंचने की उनमें क्षमता है। ऐसे ही विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से Hausla-२०२३ (mewe)द्वारा यह कवायद की जा रही है। जो आगे भी जारी रहेगा। इस परीक्षा के संचालन के लिए उपेन्द्र कुमार सिंह, टिंकू सर,एम.के गुप्ता, प्रनव सर, ओपी सर, प्रदीप सर , सोनी सिंह, अंजली शर्मा, नितू कुमारी, एम.के खान सर को अलग-अलग सेंटरों का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया था जो परीक्षा को सफल बनाने में अहम भूमिका था ।

Leave a Comment