News4Bihar | मढौरा के गढ़देवी मंदिर परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में मढौरा एसडीओ सह मंदिर समिति की अध्यक्षा डॉ प्रेरणा सिंह ने गढ़देवी मंदिर के गर्भगृह के जीर्णोद्धार के लिए सोमवार को भूमि पूजन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसडीओ डॉक्टर प्रेरणा सिंह ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है। इस मंदिर के सौंदर्यीकरण में पर्यटन विभाग के द्वारा भी सहयोग मिलने की अपेक्षा है। इसके लिए मंदिर समिति के द्वारा सक्षम आर्किटेक इंजीनियर से डिजाइन और डीपीआर तैयार कर आगे का कार्य आरंभ किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर समिति के दीप नारायण सिंह, गोलू कुमार,बिलु सिंह,अश्वनी सिंह, हर्षवर्धन दीक्षित, वीरेंद्र यादव, कामेश्वर सिंह, प्रियरंजन पांडे, नागेंद्र राय, रोहित भारद्वाज सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
मढ़ौरा से नंदू कुमार कि रिपोर्ट।