कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण ।
सारण: मशरक थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय के सामने मुख्य गेट पर एस एच 90 पर अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल डाला जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बैग में चैन लगाने का काम करता है और शनिवार की सुबह साइकिल पर सवार होकर फेरी लगाने के लिए गांवों में जा रहा था कि केन्द्रीय विद्यालय के सामने सड़क पर अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला। मृतक यूपी के मैनपुरी जिला के बेछिवा थाना क्षेत्र लहरा गांव निवासी जगदीश सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अमरपाल सिंह हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मशरक के महाराणा प्रताप चौंक के पास किराए के मकान में रहता हैं और गांवों बैंग में चैन लगाने का काम करता है उसी के लिए साइकिल से फेरी करने जा रहा था कि ट्रक ने कुचल डाला जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।