बरसों से बंद पड़े स्टेट ट्यूबेल को चालू करवा रहे हैं मुखिया प्रतिनिधि पन्नालाल राय

न्यूज़4बिहार: इसुआपुर प्रखंड के निपानिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पन्नालाल राय ने टेढ़ा गांव में बंद पड़े 2 स्टेट ट्यूबेल को पुनः चालू करवाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बोरिंग से लगभग 200 बीघा जमीन का पटवन होता था। इसके पुनः चालू होने खबर से ग्रामीणों तथा किसानों में चेहरे पर खुशी दिख रही है। ग्रामीण सुदर्शन राय, प्रीतम राय, चंदेश्वर राम, पुकार राम ,चांदी सिंह, योगेंद्र सिंह, गुड्डू राय ,पूजा राय ,भूपेंद्र राय आदि का कहना था कि इस स्टेट बोरिंग के बंद होने से हम लोगों को महंगे दामों पर खेतों की सिंचाई करवानी पड़ती थी। लेकिन इस के चालू हो जाने से हम लोग कम खर्चे में ही खेती की पटवन कर लेंगे। वहीं मुखिया प्रतिनिधि पन्नालाल राय ने कहा कि उनका यह बरसों पुराना सोच था कि जैसे ही अवसर मिलेगा वे इस बन्द परे ट्यूबेल को शुरू करवाएंगे ।लेकिन पैसे की कमी की वजह से काम में कुछ बिलम्ब हुआ. उनका कहना था कि इस गांव में ट्यूबवेल के दो यूनिट है. यूनिट नंबर एक पर काम चल रहा है जिसमें ₹3 लाख का खर्चा है .दूसरे यूनिट के पानी से खेतो की सिचाई हो रही है ।लेकिन उसके लिए नाला नहीं है। जिसके वजह से पाइप द्वारा ही पानी खेतों में भेजा जा रहा है। उनका कहना था कि बहुत जल्द वो नाले का भी व्यवस्था करवा देंगे। इसके लिए उन्होंने विभाग को लिखा है।

Leave a Comment