Search
Close this search box.

ट्रक ने मारी टेम्पो में ठोकर एक की मौ&त, आधा दर्जन लोग घायल

   न्यूज4बिहार: मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा राजा चौक में टेंपो में अनियंत्रित ट्रक ने जबरजस्त ठोकर मार दी।जिससे टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान गरखा थाना क्षेत्र के रेडिया गांव निवासी बच्चा साह के 35 वर्षीय पुत्र राजू साह बताया जाता है। वहीं घायलो में शंभू साह ,विष्णु माझी ,शिवकुमार साह , गणेश सिंह , दिनेश साह तथापप्पू सिंह शामिल हैं। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़खा में हुई। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया जहां पीएमसीएच में इलाज के क्रम में राजू साह की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी अमनौर में तिलक समारोह से शामिल होकर अपने घर गड़खा के रेड़िया लौट रहे थे।तभी गड़खा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ठोकर मारकर फरार हो गई।राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सीएससी गड़खा में भर्ती करवाई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही मृतक राजू साह के परिजनों में कोहराम मच गई। पोस्टमार्टम होकर जैसे ही घर पहुंचा पड़ी जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

Leave a Comment