Search
Close this search box.

अखंड अष्टयाम के समापन पर पहुंचे मंत्री जितेंद्र राय ।

न्यूज़4बिहार/सारण: अमनौर प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत के गुना छपरा मे नवयुवक पूजा समिति के द्वारा योगिया मठिया के प्रांगण मे 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। 24 घंटे के अखंड अष्टयाम के समापन के बाद राम विवाह सह दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्‌घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री सह मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने फीता काटकर किया ! जिसके बाद पूजा समिति के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार राय को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व परशुराम पुर गंडक नदी से जल भरी कर 24 घंटा का अष्टयाम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरु हुआ। 24 घंटे तक चले हरे राम, हरे कृष्ण की धुन से पूरे गाँव का माहौल भक्तिमय बन गया ! इस कार्यक्रम से मुख्य रूप से मनोरंजन जी, संतोष महतो, पूर्व समिति जितेन्द्र कुमार, अशोक पंडित,सोनू यादव,पुरुषोतम पंडित, ओम प्रकाश राय, नीरज कुमार महतो,रंजीत पंडित, मनोहर कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीण जनता शामिल हुए।

Leave a Comment