Search
Close this search box.

अखंड अष्टयाम का शुरुआत बुधवार को हुआ

न्यूज़4बिहार/इसुआपुर: प्रखंड के सांढ़वारा बाजार से सटे चाहपुरा में अखंड अष्टयाम का शुरुआत बुधवार को हुआ. जिसमें विद्वान पंडित वीरेंद्र त्रिपाठी ,विमल त्रिपाठी तथा गुड्डू ओझा के मन्त्रोच्चारण से वातावरण भक्ति मय हो गया। इस यज्ञ में यजमान के रूप में सुरेंद्र शर्मा तथा उनकी पत्नी मीना देवी ने यज्ञ का संकल्प लिया. इससे पूर्व 151 कन्याओं महिलाओं ने हाथों में कलश लेकर एक जुलूस के रूप में सन्ढवारा शिव मंदिर स्थित तालाब से जलभरी कर यज्ञ स्थल पहुंची ।जहां शुद्ध जल से अष्टयाम का शुरूआत किया गया। जुलूस का नेतृत्व पूर्व सरपंच तहसील शर्मा ,विश्वनाथ शर्मा ,काशीनाथ शर्मा ,धनेश्वर शर्मा ,वीरेंद्र शर्मा ,सरोज शर्मा उर्फ़ नेताजी, जगनारायण शर्मा, सोनू शर्मा ,अमित शर्मा, विजय शर्मा, विनय शर्मा, राजेंद्र शर्मा ,मिंटू शर्मा, हरेराम शर्मा आदि ने किया।

Leave a Comment