ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में बाल-बाल बचे चालक और उपचालक।

न्यूज4बिहार/इसुआपुर|छपरा – सतरघाट मुख्य सड़क स्थित स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरसौली गांव के पास बजरंगबली के मंदिर के समीप सोमवार को कार-ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार चालक गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेम बड़दहियां गांव के उपेंद्र यादव जख्मी हो गए हैं। जिनका इलाज स्थानीय चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया है। जिसका ड्राइवर व खलासी का अता-पता नहीं है। क्षतिग्रस्त वाहनों तथा सीमेंट की निगरानी स्थानीय थाने की पुलिस कर रही है। ट्रक छपरा से इसुआपुर की तरफ जा रहा था। वहीं कार इसुआपुर से छपरा की तरफ जा रही थी।

Leave a Comment