Search
Close this search box.

मशरक में जहरीली शराब पीने से मृत के आश्रित को सीओ ने सौंपा मुवाअजा का चेक

न्यूज4बिहार : मशरक अंचल कार्यालय परिसर में सीओ राहुल कुमार ने जहरीली शराब पीने से मृतक के आश्रित को मुवाअजा के तहत चार लाख रुपए का चेक सौंपा। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह मौजूद रहें। प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि बहरौली पंचायत के बहरौली गांव में वार्ड -5 में जहरीली शराब पीने से नूर हसन अंसारी की मौत हो गई थी जिसमें बिहार सरकार के तरफ से मुवाअजा के रूप में चार लाख रूपए का चेक सौंपा गया। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि मुवाअजा का चार लाख का चेक मृतक के आश्रित पत्नी हसमुतारा खातुन को सौंपा गया।

Leave a Comment