Search
Close this search box.

मढौरा में धु धु करके जला रावण

न्यूज4बिहार: मढौरा पुरानी बाजार के पास आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान रावण का विशालकाय पुतला धु धु करके जला। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मढौरा एसडीओ डॉक्टर प्रेरणा सिंह, डीएसपी नरेश पासवान, मुख्य पार्षद रुबी सिंह, जिला पार्षद मीणा अरुण, पूर्व मुख्य पार्षद ललन राय सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सभी अतिथि और समिति के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर आयोजन समिति द्वारा अभिनंदन किया गया । इस रावण दहन में राम और रावण की सेना का प्रतीकात्मक युद्ध भी दिखाया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। वहीं मंच संचालन सच्चिदानंद ओझा ने किया। इस मौके पर मुख्य उक्त अतिथियों के साथ-साथ वार्ड पार्षद वेदप्रकाश सिंह, गोलू सिंह, किशोर सिंह,रंजीत कुमार, उमेश साह, डिंपल कुमार , विशाल कुमार , सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

मढ़ौरा से नंदू कुमार कि रिपोर्ट

Leave a Comment