Search
Close this search box.

के के पाठक के आदेशों का धज्जियां उड़ाता गम्हरिया का उत्क्रमित मध्य विद्यालय।

न्यूज4बिहार/इसुआपुर : प्रखंड के गम्हरिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य बिद्यालय में सरकारी नियमों का धज्जियां उड़ाया जा रहा है। स्कूल में 12.30 में मध्यान होने के बाद 2:00 बजे तक बच्चे ग्राउंड में खेलते दिखे।शिक्षक अपने ऑफिस में आराम करते नजर आए. वही स्कूल में मात्र तीन अध्यापक पाए गए। इस बाबत पूछने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक आमिर प्रसाद ने बताया कि हमारे स्कूल में आठ अध्यापक हैं. लेकिन आज पांच अध्यापक ही विद्यालय आए हैं।बाकी के तीन अध्यापक अवकाश पर हैं ।यह पूछने पर की स्कूल में तो मात्र तीन ही अध्यापक दिखाई दे रहे हैं तो उन्होंने कहा कि दो अध्यापक बैंक गए हुए हैं।लेकिन यह पूछने पर की 2:00 बजे तक वह बैंक से नहीं आए हैं तो उनका कहना था कि ऐसी कोई बात नहीं है. ऐसा हो जाता है।

वही बच्चे फील्ड में, स्कूल के छत पर घूमते नजर आए .ग्रामीण संतोष कुमार सिंह मुकेश तिवारी जुगल किशोर श्रीवास्तव रंजीत राम मंतोष कुमार आदि का कहना था कि यह तो रोज का दिनचर्या है .बच्चे बिद्यालय आते हैं तथा टिफिन के बाद उनकी छुट्टियां हो जाती है.बिद्यालय में छुट्टी के बाद तक बैंक गए शिक्षक बिद्यालय नही आये थे।

Leave a Comment