Search
Close this search box.

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहद अमृत कलश यात्रा मे मिट्टी एवं चावल किया गया एकत्रित।

न्यूज4बिहार: नेहरू युवा केंद्र सारण छपरा के तत्वधान मे बुधवार को अमनौर प्रखंड मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहद अमृत कलश यात्रा मे मिट्टी एवं चावल एकत्रित किया गया. इस यात्रा मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक रश्मि कुमारी ने अमृत कलश को लेकर घर घर गयी और मिट्टी तथा चावल एकत्रित करने के बाद अमनौर प्रखंड कार्यालय पहुंची. जहाँ अमनौर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप, अंचल राजस्व पदाधिकारी, आर ओ अभिजीत कुमार के साथ अमनौर प्रखंड सह अंचल कर्मियों के साथ साथ स्टूडेंट्स क्लब अमनौर के कोच कमलजीत कुमार समेत कई लोग इस यात्रा मे शामिल हुए. इस कर्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक के सदस्य रश्मि कुमारी ने घर घर जाकर मिट्टी ली. यात्रा के बाद राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री के पंचप्रण की शपथ ली, जिसमे सभी लोगो ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने समेत कई प्रण लिए. वही आमनौर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने बताया की मेरा माटी मेरा देश कार्यक्राम का यह दूसरा चरण आमनौर प्रखंड मे चलाया जा रहा है । जहाँ पहले चरण के दौरान वृक्षारोपण का कार्य अमनौर हाई स्कूल के मैदान मे सम्पन्न हुआ. जो की काफ़ी सफल रहा. इसी तरह दूसरे चरण मे आज घर घर से मिट्टी इकट्ठा किया जा रहा है. आगे इन्होने कहा की पहले चरण की तरह ही दूसरा चरण भी सफल होगा. साथ ही उन्होंने इसके उदेश्य को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही.

Leave a Comment